आगरालीक्स…हिन्दुस्तान कैंपस के तीन छात्रों का ‘गो डिजिट’ कंपनी में चयन. कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर बनेंगे. प्लेसमेंट के लिए आ रही कपंनियां…
शारदा ग्रुप के हिन्दुस्तान कैंपस में प्लेसमेंट प्रक्रिया द्वारा देश की जानी-मानी कंपनी “गो-डिजिट” ने कंम्प्युटर साइंस ब्रांच के 3 मेधावी छात्रों ‘आयुष गुप्ता’, अर्पिता सिंह सैंगर और आयुष गौतम का चयन किया है. इन सभी छात्रों को “सॉफ्टवेयर इंजीनियर ” के प्रोफाईल पर चयनित किया है. इंटर्नषिप के बाद छात्रों को CTC: 7.5 LPA का सालाना पैकेज मिलेगा. सत्र के शुरुआत में प्रमुख कंपनियों में देश की जानी-मानी कंपनियों डेल्टा एक्स”, सांई फ्यूचर, एफोर्ड मेडीकल टैक्नोलॉजी, मनीकरन पावर, भारती एयरटेल, इण्डिया मार्ट, “जारो एजूकेशन”, “हाईक एजूकेशन”, ‘बजाज फाइनेंस’, ‘ग्रेपसिटी टैक्नोलॉजी, एवं “प्लानेंट स्पार्क” इत्यादि नामी कंपनियों ने बीटैक एवं एमबीए/बीबीए ब्रांच के छात्र छात्राओं की चयन प्रक्रियाओं में 2024 बैच के अब तक छात्रों को CTC-9 LPA से 3.5 LPA तक का पैकेज ऑफर किया गया। (Hindustan College agra)
“गो-डिज़िट” फेयरफैक्स द्वारा समर्थित और बीमा को सरल बनाने के मिशन के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमा कंपनी है। ये अनुकूलन योग्य उत्पाद और पारदर्शी बीमा समाधान प्रदान करने के लिए एक प्रौद्धोगिकी–संचालित मंच का निर्माण करके उत्पादों की फिर से कल्पना कर रहे हैं और प्रक्रियाओं को फिर से डिज़ाइन कर रहे हैं। (Sharda University Mathura)
कंम्प्युटर साइंस ब्रांच के हैड ऑफ डिपार्टमेंट ने चयन प्रक्रिया के दौरान छात्र – छात्राओं को कंपनी की कार्यशैली एवं टैक्निकल पहलुओं के बारे बताया है। (Placement in Hindustan Campus)
हिन्दुस्तान कॉलेज के निदेशक, डॉ. आरएस पवित्र ने चयनित हुये छात्रों की इस अद्भुत सफलता पर उनके प्रयासों की सराहना की और इसके साथ ही प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की टीम द्वारा वर्चुअल चयन प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर, शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन वाई के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्याक्ष वीके शर्मा ने भी छात्रो की इस अपार सफलता पर उनकी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।