नईदिल्लीलीक्स… बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छात्र और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया, 130 भारत आने की संभावना। जानें पूरा मामला। ( Bangladesh PM Shiekh Hasina Resign, May Fly to India )
बांग्लादेश में आरक्षण प्रणाली लागू की गई है, इसमें 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरी आरक्षित की गई हैं। इसका छात्र विरोध कर रहे हैं,विरोध इतना बढ़ गया है कि हिंसक झड़पे होने लगी हैं। रविवार से कर्फ्यू लगा हुआ है।
पीएम पद से दिया इस्तीफा
हिंसक झड़पों में 300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं और तोड़फोड़ आगजनी की जा रही है। ऐसे में पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, वे भारत रवाना हो गई हैं।