आगरालीक्स ..आगरा में तीन दिन की छुटटी के बाद आज बैंक खुलेंगे, बैंक में कैश पहुंच गया है और लोगों को कैश मिलने लगेगा, इसे लेकर बैंकों में अलग अलग इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही बैंकों द्वारा एटीएम को भी फुल कराया जा रहा है, जिससे बैंकों पर भीड कम रहे।
नोटबंदी के बाद से आगरा में बैंक और एटीएम के बाहर लंबी लाइन लग रही है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तीन दिन की छुटटी से लोगों की परेशानी बढ गई है। मंगलवार को बैंक खुलेंगे, इसके लिए सुबह से ही लोग बैंकों के बाहर लाइन में लग गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से बैंक के बाहर लाइन लगने लगी है।
बैंकों में आए 600 करोड
नोटबंदी के बाद आरबीआइ से बैंक के चेस्ट में नए नोट और चलन वाले करेंसी आ रही है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आगरा में 600 करोड रुपये आ चुके हैं, इसके साथ ही कारोबारियों द्वारा चलन वाली करेंसी जमा कराई जाने लगी है। इससे धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो सकेगी।
बैंक अधिकारियों पर नजर
नोटबंदी के बाद देश की 600 बैंकों में स्टिंग और सीसीटीवी से नजर रखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा की बैंकों के भी स्टिंग आॅपरेशन किए गए हैं। इन बैंकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, इसके बाद आगरा में बैंक अधिकारियों ने कैश बदलने में भ्रष्टाचार किया है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नो कैश का बोर्ड, पीछे से दिए गए रुपये
नोटबंदी के बाद कुछ बैंकों में नो कैश का बोर्ड लगा दिया गया, इसके बाद पीछे के गेट से रुपये दिए गए, इस तरह के कुछ केस आगरा में पकडे गए थे और लोगों ने हंगामा भी किया था। इसी तरह बैंक द्वारा जिन एकाउंट में अच्छा ट्रांजेक्शन होता है, उन लोगों का कैश बदलने के साथ ही अलग अलग एकाउंट से रुपये भी दिए हैं, जबकि बैंक के बाहर दो से चार हजार रुपये लेने के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे, जांच एजेंसियां इस दिशा में भी जांच कर रही हैं।
Leave a comment