Bank strike 2nd day in Agra : Ra 1000 crore transaction hits in Agra #agranews
आगरालीक्स..आगरा में बैंकों की दो दिन की हड़ताल से करीब एक हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। आगरा में ही दो दिन की हड़ताल में बैंक कर्मचारियों की भी 2.70 करोड़ रुपये की सेलरी ही कटेगी।
धरना-प्रदर्शन कर मांगों को दोहराया
निजीकरण को बढ़ावा देने औऱ सरकारी नीतियों और श्रम संबंधी बदलावों के विरोध में आज दूसरे दिन भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनंस के आह्वान पर बैंक बंद रहीं। 426 बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक कर्मचारियों ने केनरा बैंक पर आज संजय प्लेस में धऱना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को दोहराया।
बैंक कर्मियों की हड़ताल पूरी तरह सफल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आगरा आफीसर्स एसोशिएसन के डीजीएस पंकज शर्मा ने आगरालीक्स को बताया कि बैंक कर्मचारियों की दो दिन की हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है। आगरा शहर में ही बैंक लेनदेन, क्लिरियिंग आदि से करीब एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा हड़ताली बैंक कर्मचारियों का दो दिन का वेतन काटे जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि आगरा की ही बात करें तो करीब साढ़े चार हजार कर्मचारी हैं और उऩके वेतन से करीब 2.70 करोड़ रुपये वेतन से कट सकता है।