आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में निजीकरण के विरोध में बैंकों की स्ट्राइक. पहले दिन 150 करोड़ का लेनदेन प्रभावित. कल भी बैंक रहेंगी बंद…
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा देने की सरकारी नीतियों एवं श्रम संबंधी बदलावों के विरोध में आगरा में आज बैंकें स्ट्राइक पर रहीं. बैंकों से जुड़े यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आहृवान पर बैंकें बंद रहीं अबौर इसको लेकर प्रदर्शन भी किया गया. पहले दिन आगरा में करीब 426 बैंकों की ब्रांचों के ताले नहीं खुले. बैंकों की यह स्ट्राइक कल भी जारी रहेगी. बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने आल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन के बैनर तले अखिल भारतीय दो दिवसीय बैंक हड़ताल पर केनरा बैंक अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय पर सभी कर्मचारी एकत्रित हुए. यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और प्रदर्शन किया गया.
करीब 150 करोड़ का लेनदेन प्रभावित
बैंकों की हड़ताल का असर आगरा में खूब देखा गया. लोगों को इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी न होने पर वे बैंक पहुंचे लेकिन वहां बैंक बंद होने और स्ट्राइक होने की जानकारी मिलते ही वापस आ गए. एक अनुमान के मुताबिक गुरुवार को आगरा में करीब 150 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हो गया. केवल निजी बैंकों की शाखाएं ही खुली रहीं.