Banned BBC Documentary screens in Mela of Agra Village
बीबीसी द्वारा निर्भयां कांड पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री को गांव रुपधनू में रविवार को मेले में दिखाने की तैयारी थी। मगर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद गौरव परमार के घर के बाहर प्रोजेक्टर पर डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। अब इस मामले में प्रधान सहित ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली हैं सिर्फ बच्चे ही प्रोजेक्टर पर डाक्यूमेंट्री दिखाए जाने की बात कह रहे हैं।