Russian porn movie shot at pyramids of giza
न्यूज वेबसाइट्स द्वारा पोर्न एक्ट्रेस की तस्वीरें छापने के बाद मिस्र की सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया। बताया जा रहा है कि इंटरनेट पर शेयर की जा रही तस्वीरें 10 मिनट के एक वीडियो से ली गई हैं, जिनमें महिला के बैकग्राउंड में गीजा के पिरामिड दिख रहे हैं।
इस मामले में मिस्र के पुरातत्व मंत्री ममदोह अल-दमाती ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “गीजा के पिरामिड के आस-पास एक विदेशी पर्यटक ने पोर्न फिल्म के लिए कई दृश्य फिल्माए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।”
वीडियो में पोर्न स्टार को मिस्र के ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भी सुना जा सकता है। पिरामिड के पास से गुजरते हुए वो कहती है, “इनमें देखने जैसा क्या है? ये वाहियात हैं और इससे अच्छे हमारे रिजॉर्ट हैं।”
वीडियो में पोर्न एक्ट्रेस ब्लू हॉटपैंट और यैलो कलर का टॉप पहने दिख रही है। पर्यटकों की भीड़ में भी वो बीच-बीच में कैमरे के सामने अपने अंगों को प्रदर्शन करती है।
शुरुआत में मिस्र के अधिकारियों ने इंटरनेट पर अपलोड इस वीडियो को फेक बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी जांच की बात कही। एक स्थानीय एनजीओ का कहना है कि वीडियो बनाने वालों ने सुरक्षा अधिकारियों को रिश्वत दी थी, जिससे यह संभव हो पाया।