Saturday , 22 February 2025
Home एजुकेशन Bed Entrance Exam 2020-21 start at 21 centres in Agra #agra
एजुकेशनटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Bed Entrance Exam 2020-21 start at 21 centres in Agra #agra

आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है, 42 सेंटर पर दो केंद्रों में परीक्षा कराई जा रही है।
आगरा में रविवार सुबह नौ से 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो से पांच बजे तक दूसरी पाली में बीएड प्रवेश परीक्षा होगी, इसमें 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचना था। ऐसे में सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड लग गई, थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। हाथ सैनेटाइज कराए गए और मास्क की अनिवार्यता है, मास्क पहनकर ही अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।


ये है परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रोटोकॉल

  • परीक्षा से पहले और परीक्षा के बीच में भी सेंटरों का सेनिटाइजेशन होगा। हर कमरे में कर्सी मेजों को भी सेनिटाइज किया जाएगा।
  • सेंटर पर आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी, पर्यवेक्षक आदि के मास्क चैक किए जाएंगे। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी।
  • हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सेंटर पर हाथ धोने की व्यवस्था और सेनिटाइजर भी रखे जाएंगे।
  • लखनऊ विवि द्वारा अभ्यर्थियों के उंगलियों के चिन्ह लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूनी पड़े।
  • थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान मानक से ऊपर आता है, तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।
  • एक सेंटर पर 300 से 500 परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
  • परीक्षार्थी अपने साथ मास्क और सेनिटाइजर लेकर जाएं।
  • अपने साथ एक रंगीन फोटो भी लेकर जाएं, जो सेंटर पर ही जमा होगी।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

एजुकेशन

Agra News: Annual festival celebrated in Anuj Public School. Meritorious children were honored by giving them certificates and medals…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के अनुज पब्लिक स्कूल में मना वार्षिक उत्सव. बच्चों ने महाकुंभ...

टॉप न्यूज़

Agra News: A young man attempted suicide in love with a woman…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक देने...

error: Content is protected !!