आगरालीक्स…(3 November 2021 Agra News) आगरा में दिवाली पर सबसे अच्छी बात. पांच दिन से आगरा पूरी तरह से कोरोना फ्री है….स्वास्थ्य विभाग की अपील
आगरा में दिवाली से पहले अच्छी बात ये है कि पिछले 5 दिन से कोरोना का एक भी मरीज आगरा में नहीं है। आगरा पूरी तरह से कोविड फ्री है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रशासन को टेस्टिंग के आदेश जारी किए हुए हैं। बुधवाार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 6435 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला है। बता दें कि #Agra में अबतक 25765 #Covid19 मरीजों में से 25307 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं। आगरा में अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
वायु प्रदूषण व कोरोना दोनों से रक्षा करेगा मास्क
इधर स्वास्थ्य विभाग ने दिवाली पर वायु प्रदूषण और कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयेाग करने की अपील की है। बच्चों और सांस संबंधी रोगियों को वायु प्रदूषण से अधिक नुकसान हो सकता है। इससे फेफड़ों में संक्रमण हो सकता है। एलर्जी से जुकाम और सर्दी हो सकती है। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के चेस्ट (वक्ष) एवं क्षय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शहर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इस कारण इन दिनों फेंफड़ों संबधी रोगियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दिवाली पर वायु प्रदूषण बढ़ सकता है, इसलिए सभी लोग ट्रिपल लेयर मास्क पहनें। इससे कोरोना वायरस और वायु प्रदूषण दोनों से बचाव हो सकेगा। मास्क आपको धूल, धुआं और कोविड संक्रमण से बचाएगा।
डॉ. संतोष ने बताया कि जिनके घरों में सांस रोगी हैं, वह घर की सफाई धीरे-धीरे करें, सफाई करते वक्त ट्रिपल लेयर मास्क पहनें। उन्होंने कहा कि जो मरीज फेंफड़ों संबधी रोगों की दवाएं खा रहें हैं, वह अपनी दवाओं को समय से लें, इसमें लापरवाही न करें। इसके साथ ही जो लोग इन्हेलर लेते हैं, वह इसकी डोज डॉक्टर से पूछकर बढ़ा लें। इससे त्योहार के अवसर पर सेहत से जुड़ी परेशानी होने से बचा जा सकता है।
पटाखे चलाते वक्त सेनिटाइजर दूर रखें
कोरोना काल में हमने हर सामान को सैनिटाइज करने की आदत डाल ली है लेकिन आतिशबाजी से पहले पटाखों और अपने हाथ को सैनिटाइज करने से बचें। आतिशबाजी से पूर्व साबुन से हाथ धोएं न कि सैनिटाइजर का उपयोग करें। सैनिटाइजर एक ज्वलनशील सामग्री है और इसस आग लगने और बढ़ने का सदैव खतरा रहता है।