Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Bharat Band, Agra : Market open, BSP with SC workers reaching to Collectrate#Agra
आगरालीक्स.( Bharat Band Agra News ) .. आगरा में भारत बंद बेअसर, खुले बाजार, बाइक और पैदल रैली के साथ कलक्ट्रेट पहुंचने लगे बसपा कार्यकर्ता। एससी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को हटाने के आदेश को निरस्त करने की मांग। ( Bharat Band, Agra : Market open, BSP with SC workers reaching to Collectrate#Agra )
एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण से क्रीमीलेयर को अलग करने यानी आरक्षण के उप वर्गीकरण के आदेश जारी किए, राज्य सरकार एससी एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण कर सकती हैं। इसक विरोध में दलित, आदिवासियों द्वारा आज यानी बुधवार 21 अगस्त को देश भर में भारत बंद का
आव्हान किया गया है। इसमें कई राजनैतिक दल, अलग अलग राज्यों में शामिल हुए हैं और भारत बंद का समर्थन करने के
साथ ही प्रदर्शन करेंगे।
आगरा में बसपा कार्यकर्ता तीन स्थान से कलक्ट्रेट तक पहुंचेंगे
बसपा के आगरा के जिलाध्यक्ष विमल वर्मा का कहना है कि डॉ. आंबेडकर पार्क बिजलीघर, जूता मंडी और तारघर मैदान से 200 200 बसपा कार्यकर्ता आरक्षण के उपवर्गीकरण को निरस्त करने की मांग के बैनर और पोस्टर लेकर सुबह 11.30 बजे कलक्ट्रेट पहुंचेंगे, यहां ज्ञापन देंगे।