SNMC, Agra : 10th Day of Junior doctors strike in Kolkata Case#Agra
आगरालीक्स ….( Agra News ) आगरा के एसएन में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज 10 वां दिन, मरीजों का बुरा हाल, कोई सुनने वाला नहीं। पर्चे का काउंटर कराया बंद, नारेबाजी के चलते ओपीडी में नहीं जा पा रहे मरीज। ( SNMC, Agra : 10th Day of Junior doctors strike in Kolkata Case)
कोलकाला के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित एसएन के जूनियर डॉक्टर 12 अगस्त से हड़ताल पर हैं। ओपीडी के पर्चे नहीं बनने दे रहे हैं, वार्ड में भर्ती मरीजों को नहीं देख रहे हैं। बुधवार को भी जूनियर डॉक्टर ओपीडी पर पहुंच गए। पर्चे के काउंटर को बंद करा दिया। इसके बाद ओपीडी के बाहर धरना देने लगे।
मरीज हो रहे परेशान
आगरा के एसएन में स्थानीय के साथ ही आस पास के क्षेत्रों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी हो रही है। ओपीडी के बाहर ही जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के चलते मरीज अंदर नहीं जा पा रहे हैं, हालांकि अंदर सीनियर डॉक्टरों को ओपीडी में तैनात किया गया है।