आगरालीक्स….बेटी है तो सृष्टि है….छात्रा-आवास में रहने वाली बेटियों के साथ भारत विकास परिषद संकल्प ने मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह.
‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (24 जनवरी 2021) के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद् द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह (16 जनवरी से 24 जनवरी 2021) के रूप में ‘बेटी है तो सृष्टि है’ स्लोगन के साथ मनाया जा रहा है. बालिकाओं को समर्पित इस आयोजन को भारत विकास परिषद ‘संकल्प’ शाखा, आगरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है. बुधवार को वनवासी छात्रा-आवास, विजय नगर काॅलोनी में ‘संस्कार-शाला’ एवं आवश्यक वस्तु व अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्रा-आवास में रहने वाली बेटीयों को चावल, चना, घी, तेल, व दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गईं.

संस्कार-शाला के अन्तर्गत परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ तरुण शर्मा ने आत्मविश्वास एवं शिक्षा के उद्देश्य विषय पर प्रेरणा प्रदान की. संकल्प मार्गदर्शक डॉ अभिलाषा प्रकाश ने स्वस्थ जीवन के टिप्स दिए. मार्गदर्शक डॉ कैलाश सारस्वत ने बालिकाओं को अपने विचारों से प्रोत्साहित किया. मुख्य अतिथि जिला चेयरमैन मुकेश मित्तल ने सेवा एवं संस्कार के श्रेष्ठ कार्यक्रम के लिए संकल्प शाखा की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष टीटू गोयल ने, संचालन महिला संयोजिका ’कामना सारस्वत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मार्गदर्शक अनिल खरबन्दा ने दिया. अतिथि स्वागत जिला उपचेयरमैन श्री रोहित पुरी व श्री मनोज गोला ने किया. इस अवसर पर संकल्प शाखा की संदीपा माहेश्वरी, उपासना अग्रवाल, अंकित गुप्ता, वनवासी आश्रम के डॉ भाटिया, अनुराधा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही.