आगरालीक्स….वृंदावन में संत प्रेमानंद के पास पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेाश सिंह टिकैत. प्रेमानंद जी ने कहा—स्वार्थ की राजनीति…
वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों के कारण प्रसिद्ध हैं. बालीवुड और क्रिकेट के कई स्टार सेलिब्रिटी भी महाराज जी के पास दर्शन को पहुंचे हैं. राधारानी के परमभक्त स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए हर रोज श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत भी पहुंचे. बुधवार सुबह राकेश सिंह टिकैत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेमानंद जी के दर्शन किए.
स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने उनके द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों और संघर्षों की सराहना की लेकिन उन्हें हिदायत भी दी कि स्वार्थ की राजनीति से दूर रहें. उन्होंने किसानों की समस्या के लिए संघर्ष कर सरकार से लाभ दिलाने को उत्तम कार्य बताते हुए कहा कि इस कार्य में स्वार्थ की भावना न हो, क्योंकि स्वार्थ से ही कपट आता है. दूसरीों के दुख दर्द के लिए लड़ना श्रेष्ठ कर्म है लेकिन इसमें स्वार्थ होगा तो परमार्थ नहीं रहेगा.