आगरालीक्स…. दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी माता जी श्रीमती भुवनेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री शंकर दयाल यादव का शुक्रवार को निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे 5/ 21 सौंठ की मंडी से ताजगंज श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। पुत्रगण अनिल यादव, सुनील और विजय। संपर्क… 9837011449