आगरालीक्स…(देखें वीडियो) आगरा में भरे बाजार में अनियंत्रित हुआ ट्रक. स्कूल के छात्र की साइकिल और बाइक ट्रक के नीचे आई. थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ का मामला…पुलिस मौके पर
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित खेरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास बुधवार शाम को बड़ा हादसा होने से बच गया. भगवान का शुक्र है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा बड़ा बवाल हो सकता था. मामला थाना शाहगंज का है. खेरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप के सामने एक लोडिंग ट्रक अनियंत्रित हो गया. उसने सामने से आ रही गाड़ियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. इससे बचने का लोग प्रयास करने लगे लेकिन तभी एक बाइक और सामने से आ रहे एक स्कूल के छात्र की साइकिल इसकी चपेट में आ गई. गनीमत रही कि बाइक सवार और छात्र समय रहते उतरकर साइड से अलग हो गए. ट्रक के पहिए के नीचे साइकिल और बाइक को दब गईं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. फिलहाल हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.
अपडेट जारी है
- 17 November 2021 Agra News
- Accident in Agra
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Big accident averted in Agra: Student's bicycle and bike came under uncontrolled truck..#agranews
- Keheria Mod Agra
- Shahganj agra
- uncontrolled truck in AGra