Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Big accident in Nepal: passenger plane collided with hills and fell into river, 90 people were on board
नईदिल्लीलीक्स... नेपाल में बड़ा विमान हादसा। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त। 86 यात्री औऱ चार क्रू मैंबर सवार थे।

अब तक सोलह शवों को निकाला गया
हादसा पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप हुआ। विमान यती एयरलाइंस का था। नेपाल सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रासद भंडारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से अभी तक 16 शवों को निकाला जा चुका है।
विमान में लगी आग को बुझाने का प्रयास
उन्होनें बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए 120 रेंजर्स और दो सौ के करीब जवानों को लगाया गया है। विमान में आग लगी हुई है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।