Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
America’s R Bonnie Gabriel Miss Universe, India’s Divita Rai could not make it to the top-5
नईदिल्लीलीक्स... मिस यूनिर्वस अमेरिका की आर बॉनी ग्रेबियल। टॉप थ्री कन्टेस्टेंट में यूएस, वेनुजेएला, डोमिनिकन रिपब्लिक। भारत की दिविता राय टॉप-5 में नहीं। देखें फोटो
अमेरिका के लुइसियाना में आयोजन

मिस यूनिर्वस-2022 का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के ऑर्लेअंस में आयोजित किया गया।

विश्व की 84 सुंदरियों ने लिया भाग

हरनाज सिंधू ने पहनाया ताज

यह खिताब अमेरिका की आर बॉनी ग्रेबियल ने दुनियाभर की 84 सुंदरियों को परास्त कर जीता। ग्रेबियल को मिस यूनिर्वस का ताज भारत की पूर्व मिस यूनिर्वस हरनाज सिंधू ने यह ताज पहनाया।
भारत की दिविता टॉप-5 में नहीं आ सकीं
भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही दिविता राय इस प्रतियोगिता के टॉप 16 में तो जगह बनाने में कामयाब रही लेकिन बाद में टॉप-5 से बाहर हो गई। इस प्रकार भारत का सपना टूट गया।