Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Big action : Sewer connection of showroom, hotel and bar and restaurant closed for non-payment of dues…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जलकल विभाग की बड़ी कार्रवाई. बड़े शोरूम, एक होटल और बार व रेस्टोरेंट का सीवर कनेक्शन किया बंद.
आगरा में सीवर कनेक्शन का बकाया न भरने पर जलकल विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है. सीवर का बकाया न भरने पर आगरा के एक बड़े शोरूम, एक होटल और एक बार व रेस्टोरेंट के सीवर कनेक्शन को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कई और प्रतिष्ठानों के यहां सीवर कनेक्शन का बकाया वसूला गया. यह कार्रवाई जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की गई है.

यहां—यहां की गई कार्रवाई
बाईपास रोड स्थित एमजी एनआरएल के शोरूम पर सीवर का 9 लाख 45 हजार रुपये बकाया है, इसके संचालक हरिओम गर्ग और सुगमसिंह हैं. बकाया न चुकाने पर जलकल विभाग द्वारा शोरूम का सीवर बंद कर दिया गया है.
आवास विकास सेक्टर पांच स्थित होटल रेड इन की संचालक सुनीता अग्रवाल पत्नी विनोद अग्रवाल हैं. इन पर सीवर का 18 लाख 28 हजार बकाया था. यहां भी सीवर कनेक्शन बंद कर दिया गया है.
आवास विकास सेक्टर 4 स्थित सीके बार एंड रेस्टोरेंट पर 7 लाख 11 हजार बकाया था इसका भी सीवर बंद कर दिया गया है.
सिकंदरा बाईपास रोड स्थित होटल केएस रॉयल के संचालक कमलेश शर्मा हैं. इन पर 4 लाख 38 हजार का बकाया था. इसमें से इन्होंने दो लाख रुपये का चेक दे दिया है बाकी के भुगतान के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.
फतेहाबाद रोड स्थित विशाल मेगामार्ट के सीवर कनेक्शन के दो लाख रुपये का चेक आज जलकल विभाग ने प्राप्त किया है.
फतेहाबाद रोड स्थित ही होटल अतिथि ने भी दो लाख का चेक दिया है.