आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में प्रियंका का बड़ा सियासी दांव. वाल्मीकि समाज के नेताओं को टिकट देगी कांग्रेस. प्रियंका बोलीं—बहुत कुछ करना है समाज के लिए. देखें वीडियो
आगरा में वाल्मीकि समाज के नेताओं से की मुलाकात
आगरा में बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा सियासी दांव खेला है. उन्होंने कांग्रेस की ओर से आगरा की एक सीट से वाल्मीकि समाज के नेता को टिकट देने की घोषणा की है. फिरोजाबाद में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कार्यक्रम को संबोधित कर आगरा बुधवार शाम करीब सवा छह बजे प्रियंका गांधी एमजी रोड स्थित वाल्मीकि वाटिका पर पहुंचीं. यहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के नेताओं से बातचीत की और थाना जगदीशपुरा में हिरासत के दौरान मृत अरुण वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी. प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरुण वाल्मीकि, हाथरस जैसे कई मामलों में उत्तरप्रदेश के वाल्मीकि समाज ने भाजपा सरकार का अत्याचार झेला है. आज आगरा में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ जनों से मिलकर निवेदन किया कि आगामी चुनावों में समाज की राजनीतिक आवाज व प्रतिनिधित्व को मजबूत करें. कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है.
आधा घंटे तक रहीं आगरा में
प्रियंका गांधी वाल्मीकि वाटिका में करीब आधा घंटा तक रहीं. इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने मृतक अरुण वाल्मीकि के परिजनों से भी मुलाबात की और अरुण की बेटी को अपने पास बैठाया और हालचाल लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि आगरा की एक विधानसभा सीट से वाल्मीकि समाज का प्रत्याशी उतारा जाएगा. समाज के लोग एक नाम फाइनल कर उन्हें बता दें जिससे उसे प्रत्याशी बनाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां—जहां भी वाल्मीकि समाज जीतने की संभावना रखता हो, उनका भी नाम बताएं, कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देगी.
- 29 December 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Big announcement of Priyanka Gandhi in Agra: Congress will give ticket to the candidate of Valmiki Samaj from an assembly seat in Agra...#agranews
- Priyanka Gandhi
- Priyanka Gandhi in Agra
- Priyanka Gandhi Vadra in Agra
- Valmiki samaj agra