आगरालीक्स…(24 December 2021 Agra News) आगरा सहित पूरे यूपी में कल से नाइट कर्फ़्यू..ये लागू होंगी पाबंदियां. ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर फैसला..योगी सरकार ने दिए आदेश
मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ़्यू लगाने का फैसला किया गया है. प्रदेश की योगी सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर ये फैसला किया है. देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. आगरा से सटे दिल्ली में इस समय रिकॉर्डसंख्या में ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिल गए हैं. ऐसे में योगी सरकार ने फैसला लिया है. 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. योगी सरकार ने टीम 9 की बैठक में ये निर्देश जारी किए हैं.

ये होंगी गाइडलाइंस
25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी रात में पाबंदी
शादियों में 200 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी
ट्रेसिंग, टेस्टिंगऔर ट्रीटमेंट के साथ टीकाकरण की नीति होगी तेज
बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करेंगे पुलिस प्रशासन
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1लाख 91 हजार 428 लोगों की जांच की गईजिसमें से कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस अवधि में 12 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. प्रदेश में इस समय 266 लोगों की कोरोना का इलाज चल रहा है. आगरा में अभी 5 कोरोना मरीज हैं.