आगरालीक्स…(10 October 2021 Agra News) आगरा में मार्केट ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. रविवार को छुट्टी वाला दिन बना शॉपिंग का. मार्केट में खरीदारी करते देखे गए लोग. मॉल्स और रेस्टोरेंट्स भी रहे फुल
रविवार को खरीदारी करने निकले लोग
नवरात्र के साथ ही बिग फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. आज इस फेस्टिवल सीजन का पहला रविवार है. लोगों की छुट्टी होने के कारण उन्होंने आज शॉपिंग करना ज्यादा जरूरी समझा. शहर के मार्केट्स हो या फिर मॉल्स या रेस्टोरेंट. लोगों की अच्छी खासी संख्या मार्केट में देखी गई. शहर के बाजारों में अधिकतर लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. इससे दुकानदारों को बहुत बड़ी राहत मिली. आगरा के सिंधी बाजार स्थित गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले सचिन अग्रवाल का कहना है कि इस सीजन में पहली बार आज थोड़ा कस्टमर मार्केट में देखा गया. शाम को शॉपिंग करने के लिए लोग मार्केट में आए. दुकानदारों का कहना है कि कोविड के कारण अब तक हम लोग काफी परेशानी झेल चुके हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस बार की दिवाली हमारे लिए खुशियों वाली होगी.
मॉल्स और रेस्टोरेंट्स भी रहे फुल
शहर के मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में भी रविवार को अच्छी खासी संख्या लोगों की देखी गई. भगवान टाकीज स्थित विशाल मेगा मार्ट हो या फिर सिकंदरा स्थित बेस्ट प्राइस. यहां रविवार को लोग काफी संख्या में खरीदारी करते हुए देखे गए. इसके अलावा शास्त्रीपुरम स्थित बिग ब्रांड्स मॉल और संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स में तो शाम के समय लोग अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ एंज्वॉय करते हुए नजर आए.
आफर्स की भरमार
बता दें कि इस समय फेस्टिवल सीजन होने के कारण आफर्स की भरमार है. साड़ियों से लेकर गारमेंट्स हों या फिर किचन वेयर से लेकर फर्नीचर तक में अच्छा खासा आफर्स दिए जा रहे हैं. कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई जगह लकी ड्रॉ भी किए जा रहे हैं. आटोमोबाइल सेक्टर्स भी कस्टमर्स को आफर्स देने में नहीं चूक रही हैं. सिकंदरा स्थित रेनॉल्ट कार शोरूम में तो नवरात्र पर रेनो महाबचत आफर्स दिया जा रहा है, जिसमे नये और पुराने कस्टमर्स के लिए अलग—अलग आकर्षक आफर्स पेश किए जा रहे हैं.
- 10 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Big festival season in Agra
- Big Festive Season in Agra: People seen shopping in Markets on weekend..#agranews
- Diwali shopping
- Malls in Agra
- markets in AGra
- REstaurant in AGra