आगरालीक्स…(5 June 2021 Agra) आगरा के व्यापारियों के लिए दिल्ली से आई राहत की बड़ी खबर. आगरा का व्यापार पकड़ेगा गति
7 जून से अनलॉक हो रही दिल्ली
आगरा के व्यापारियों के लिए दिल्ली से राहत की बड़ी खबर आई है. दिल्ली सोमवार 7 जून से अनलॉक होने जा रही है. बाजार खुल जाएंगे. मेट्रो भी चलना शुरू हो जाएगी. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के घटते मामलों को लेकर ये बड़ी घोषणा की है. दिल्ली में ये अनलॉक 2 है जिसमें काफी राहत दी जा रही हैं. बता दें कि दिल्ली में इस समय कोरोना के केस रोजाना 500 से कम आ रहे हैं. ऐसे में सीएम ने रियायत देने का फैसला किया है. हालांकि अगर केस बढ़े तो फिर से सख्ती भी बढ़ सकती है.
ये हैं रियायतें
दिल्ली के सभी बाजार और मॉल सोमवार से खोले जा रहे हैं. बाजार अभी आड—ईवन के आधार पर खोले जा रहे हैं. इनकी टाइमिंग सुबह दस बजे से रात 8 बजे तक है. आधी दुकानें एक दिन खुलेंगी जबकि आधी दुकानें अगले दिन खुलेंगी.
सरकारी दफ्तर भी खुल रहे हैं. यहां ग्रुप ए वाले सभी अधिकारी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ आएंगे जबकि उनके नीचे के कर्मचारी 50 प्रतिशत ही आएंगे
सभी निजी आफिस भी सोमवार से खुल रहे हैं. इनमें अभी कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रहेगी. फिर भी वर्क फ्रॉम होम अपनाने को कहा जा रहा है.
दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी.
ई-कॉमर्स की व्यवस्था जारी रहेगी.
आगरा के व्यापारियों को बड़ी राहत
दिल्ली के बाजार खुलने से आगरा के व्यापारियों को बड़ी राहत मिल जाएगी. यहां का व्यापार भी गति पकड़ने लगेगा. व्यापारियों का कहना है कि आगरा से अधिकतर माल दिल्ली से ही आता है. कपड़ा मार्केट में तो अधिकतर व्यापारी दिल्ली ही जाते हैं जो कि दिल्ली के गांधी नगर, करोल बाग, टैंक रोड पर खरीदारी कर माल लेकर आते हैं. इसके अलावा आगरा का बड़ा व्यापारी वर्ग हर रोज दिल्ली जाता रहता है. दिल्ली के अनलॉक होने से अब उन्हें राहत मिलेगी.
आगरा के रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के नैयर का कहना है कि आगरा का कपड़ा व्यापारी दिल्ली और लुधियाना से ही अधिकतर माल खरीदने जाता है. हालांकि गर्मी का सीजन तो कोरोना के कारण काफी हद तक पिट चका है लेकिन फिर भी दिल्ली के अनलॉक होने से आने वाले सीजन के लिए व्यापारी माल ला सकेंगे. जिससे यहां के व्यापार को गति मिलेगी.