आगरालीक्स….आईएमए, आगरा के डाॅक्टरों को बडी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जिन 10 हाॅस्पिटल और दो लैब का पंजीकरण निरस्त कर बिजली पानी काटने के निर्देश दिए थे। उन हाॅस्पिटल संचालकों को 15 दिन का समय दिया गया है। सोमवार को आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम पंकज कुमार से मुलाकात की। समिति के कोआॅर्डीनेटर डाॅ सुनील शर्मा ने बताया कि 15 दिन में हाॅस्पिटल एवं पैथोलोजी लैब संचालकों को अपनी व्यवस्थाएं बेहतर कर निरीक्षण कराना होगा। इसके आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ में लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा। जिससे कि हाॅस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई न हो।
Leave a comment