Monday , 23 December 2024
Home आगरा Big Relief: Ticket window open at Taj Mahal for tourists…#agranews
आगराटूरिज़्मटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Big Relief: Ticket window open at Taj Mahal for tourists…#agranews

आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) अब ताज देखने के लिए पर्यटकों को नहीं होगी कोई परेशानी. क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए मोबाइल का नेटवर्क आए या न आए, ताजमहल आप जरूर देखेंगे..

आनलाइन टिकट ही मिल रही थी अभी तक
कोविड 19 के कारण अभी तक ताजमहल की टिकट विंडो बंद पड़ी हई थी. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को केवल आनलाइन टिकट बुकिंग की ही सुविधा थी, इसके कारण कई पर्यटकों को यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. टिकट काउंटर के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने के​ लिए कई बार पर्यटकों को नेटवर्क प्रॉब्लम को फेस करना होता था जिसके कारण उनका यहां पर काफी समय बर्बाद हो जाता था. इसके अलावा उन पर्यटकों को भी परेशानी होती थी जो कि आनलाइन टिकट नहीं ले सकते थे.

आज से टिकट विंडो ओपन
पर्यटकों को लेकिन अब राहत देने का काम किया जा रहा है. शनिवार से ताजमहल की टिकट विंडो को पर्यटकों के लिए ओपन कर दिया गया है. आज से लम्बे समय बाद पूर्वी और पश्चिमी गेटों पर एक एक टिकट विंडो का खोल दिया गया है. इसके कारण अब पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ब्लैक होती थी टिकट
बता दें कि जो लोग नेट बैकिंग का यूज नहीं करते थे और एंड्रॉयड फोन का इस्तेमान नहीं करना जानते थे ऐसे लोगों को ताजमहल देखने के लिए टिकट को लेकर काफी परेशानी होती थी. वह टिकट के लिए साइबर कैफे और अन्य संसाधनों के माध्यम से ब्लैक में टिकट खरीदने को मजबूर थे. अब टिकट विंडो ओपन होने से पर्यटकों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं पर्यटन कारोबार से जुडे लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा की विंडो बंद होने से पर्यटकों को टिकट बुक करने में बहुत समय बर्वाद होने से वह अन्य स्मारकों को नहीं देख पाता था, लेकिन अब राहत मिलने से उनका समय भी बच जायेगा

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

बिगलीक्स

Agra News : High Blood Pressure big risk in Pregnancy#Agra

आगरालीक्स …Agra News : सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, गर्भवती...