आगरालीक्स ..बिहार चुनाव के लिए राजद ने की वादों की बौछार। बिहार विधानसभा चुनावों का पहला चरण अब चार दिन दूर रह गया है। इस दौरान राज्य में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। आज राष्ट्रीय जनता दल ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में बिहार के बेरोजगार युवाओं को दस लाख नौकरी का वायदा किया गया है। तेजस्वी यादव, मनोज झा, समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओँ ने आज पटना में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
प्रण हमारा
प्रण हमारा नामक इस घोषणा पत्र में राजद ने अपने 10 लाक लोगों को रोजगार देने के पुराने वायदे को दोहराया। इसके अलावा बेरोजगारय युवकों को 15 सौ रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने तथा सरकारी नौकरियों का फार्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। राजद ने किसानों के कर्ज माफ करने, नए उद्योगों के लिए नई नीति लोन का भी वादा किया है।
रालोसपा का घोषणा पत्र
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी आज बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 25 वचन दिए गए हैं। पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने इसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने का वायदा किया है।