Bird Flu Alert in Agra : sample taken from Poultry Farm in Agra
आगरालीक्स… आगरा में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पोल्ट्री फार्म व दुकानों से लिए जा रहे सैंपल, भोपाल लैब में जांच को भेजे गए. उत्तर प्रदेश शासन ने भी बर्ड फ्लू को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. वासुदेव सिंह यादव ने आगरालीक्स को बताया कि आगरा में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। टीमों द्वारा नमूने लेना जारी है। नमूनों को भोपाल की लैब भेजा गया है, जहां से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पशुधन ने बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ कुक्कुट सहित सभी प्रकार के पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दूसरी ओर पशु चिकित्साधिकारी सदर डा. विकास यादव ने आज अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों से दस नमूने लिए। जिले के सभी स्थानों से लिए गए नमूनों को लेकर मुख्यालय भिजवाया जाएगा।
वन क्षेत्रों में बढाई गई सतर्कता
डीएफओ, दिवाकर श्रीवास्तव ने बताया कि कीठम सूर सरोवर पक्षी विहार, पटना पक्षी विहार, एटा और मैनपुरी स्थित पक्षी विहार में सतर्कता बढा दी गई है। कई टीम लगी हुई हैं और नजर रखी जा रही है।
पशु चिकित्सकों पर नहीं है पीपीईकिट
बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्साधिकारियों और उनकी टीम द्वारा लिए जा रहे नमूने लेने के लिए अभी पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि ऐसी स्थिति में नमूने लेने के दौरान इसका होना जरूरी है। हालांकि पशु चिकित्साधिकारी स्वयं अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए दस्ताने और मास्क पहनने के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग कर नमूने ले रहे हैं। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारियों का कहना है कि अभी कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है फिर भी नमूने लेने के समय सजगता बरती जा रही है।