मथुरालीक्स .. (Loksabha Election 2024 Mathura )मथुरा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. हेमामालिनी की संपत्ति पांच साल में 49 करोड़ रुपये बढ़ गई, गहने की शौकीन के साथ शेयर बाजार में भी निवेश, उनकी और उनके पति धर्मेंद्र की संपत्ति का ब्योरा।
भाजपा से मथुरा सीट से प्रत्याशी हेमामालिनी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। इसमें दिए गए ब्योरा के अनुसार, उनकी संपत्ति 2019 में लोकसभा चुनाव में किए गए नामांकन में 249 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, यह पांच साल बाद 2024 में किए गए नामांकन में बढ1कर 298 करोड़ हो गई है, इस तरह पांच साल में करीब 49 करोड़ रुपये संपत्ति बढ़ी है।
धर्मेंद्र की संपत्ति हेमामालिनी से ज्यादा
नामांकन में दिए गए ब्योरा में हेमामालिनी के नाम 129 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि उनके पति धर्मेंद्र के नाम 169 करोड़ की संपत्ति है। हेमामालिनी के पास 13.52 लाख रुपये नकद और धर्मेंद्र के पास 43.19 लाख रुपये नगद हैं।
ये है संपत्ति
हेमामालिनी
बैंक में 1.13 करोड़ रुपये
अन्य वित्तीय संस्थानों में 4.28 करोड़ रुपये
विरासती संपत्ति 2.96 करोड़ रुपये
शेयर मार्केट 2.57 करोड़ का निवेश
ज्वैलरी 3.98 करोड़ रुपये
मकान सहित अन्य संपत्ति 113 करोड़ रुपये
कर्ज 1.42 करोड़ रुपये
शैक्षिक योग्यता पीएचडी की मानद उपाधि