नईदिल्लीलीक्स… भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होंगे। पीएम मोदी ने किया ऐलान।
पीएम मोदी ने आडवाणी को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक्स पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।
भारत के विकास में अविस्मरणीय योगदान
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। ज़मीनी स्तर पर काम करने से लेकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है। उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से पूर्ण रही है।
भारत रत्न पाने वाली 50वीं हस्ती
पूर्व उपप्रधानमंत्री भारत रत्न पाने वाली देश की 50वीं हस्ती हैं। एक पखवाड़े पूर्व बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। एक साल में तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है।