आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है. घर—घर जाने का रखा लक्ष्य. विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जिताने की सौंपी जिम्मेदारी
कार्यसमिति की बैठक में भरा जोश
भाजपा के गोपेश्वर मण्डल की कार्यसमिति की बैठक में चुनावी रणनीति को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओ में जोश जागते हुए, चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जिताने का लक्ष्य रखा. कार्यसमिति की बैठक को 2 सत्रों में विभाजित किया गया. प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता ब्रज क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री बबलू लोधी व वरिष्ठ नेता अरुण पाराशर, ओम प्रकाश सागर और प्रमोद ग़ांधी ने बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक कार्य करने व जनता से सीधे संवाद कर उनसे संपर्क साधने पर जोर दिया.
योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का दिया काम
दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल तथा महानगर महामंत्री मनोज गर्ग ने इस सरकार के द्वारा कोरोना काल में लागू योजनाओं को कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के बीच पहुंचाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया, जिससे कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता से सीधे संपर्क में रहें और जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें. इसके बाद गोपेश्वर मण्डल के अध्यक्ष डॉ अमित सिंह पटेल ने सभी को धन्यवाद देते हुए, कार्यसमिति बैठक का समापन किया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ओम पाल सिंह, शिवकुमार समी, एड. अरविंद गुप्ता, हरेन्द्र प्रसाद शर्मा, मंडल के पूर्व अध्यक्ष विनोद सारस्वत, महानगर कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र पिप्पल, मण्डल महामंत्री श्याम बाबू शर्मा व राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष मानव सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह चौहान, अनिल चौधरी व सोनू पंडित, मीडिया प्रभारी कौशल सैनी, मण्डल मंत्री अमित कुशवाह, मनीष गौतम व रवि दीक्षित,कोषाध्यक्ष मंगल सिंह चौहान, मातृ शक्ति में डॉ स्वेता रावत, एड अंजू सिंह, मंजू गुप्ता, रंजना कटियार, पार्षदों में 29 के पार्षद विकास पुरुष अजय कठेरिया, 94 के संजय राय, 82 के अर्पित सारस्वत, 80 के शरद चौहान, 37 के जितेंद्र चौहान, वार्ड अध्यक्ष संदीप शर्मा, दुष्यंत सारस्वत रिंकू, कैलाश माहौर, राहुल कुशवाहा, प्रमोद सूर्यवंशी, रितिक पटेल, पंकज गौतम, केशव प्रजापति, वार्ड मंत्री अनिल शर्मा, बूथ अध्यक्षों में राजीव कुमार, राजेन्द्र कुमार पप्पू भाई, प्रिंस अग्रवाल, यदुवीर गोला, रितिक पटेल, संजय कुमार शर्मा, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष बसीम खान, व मण्डल के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।