आगरालीक्स…दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने की ओर. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया अपनी सीट से हारे, आतिशी भी पीछे…पीएम मोदी की स्पीच आज शाम को
दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट थोड़ी देर में ही जारी हो जाएगा लेकिन इससे पहले ही भाजपा सरकार बनाने की ओर है. विधानसभा की 70 सीटों पर हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी दोपहर साढ़े 12 बजे तक 48 सीटों पर आगे थी तो वहीं 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है. आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका हैं क्योंकि नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हार गए हैं वहीं डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसौदिया भी जंगपुरा सीट से हार गए हैं. दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी भी पीछे हैं.
27 साल बाद भाजपा की सरकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत के साथ ही भाजपा की 27 साल बाद वापसी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया है. पीएम मोदी भी आज शाम को 8 बजे स्पीच देंगे. आज सुबह सात बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद से ही भाजपा ने शुरुआती बढ़त बना ली थी. दोपहर 12 बजे तक लगभग क्लियर होता जा रहा है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने की ओर है.