आगरालीक्स…चलती ट्रेन के शौचालय में मिली महिला टेक्निशियन की लाश. यात्री ने देखा तो उड़ गए होश..जंक्शन पर रोकी ट्रेन
आगरा रेल मंडल के मथुरा जंक्शन पर एक ट्रेन के शौचालय के अंदर से महिला की लाश मिली है. यात्री की सूचना पर गार्ड ने इस ट्रेन को जंक्शन पर रोका और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक महिला के परिजनों ने जीआरपी थाने में हत्या के आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मृतक महिला का नाम राजबाला है जो कि सोनीपत के थाना मोहाना क्षेत्र की रहने वाली थी और दिल्ली के सराय रोहिल्ला में टेक्निशियन थी. महिला की जिम्मेदारी ट्रेन में लाइट बंद करने की थी. सोमवार को वह ड्यूटी पर थी. शाम को वापस घर नहीं लौटी. देर रात आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के शौचालय में यात्री ने महिला का शव देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने ट्रेन के गार्ड को इसकी सूचना दी.
इसकी जानकारी होने पर नॉनस्टॉप एपी एक्सप्रेस को मथुरा जंक्शन पर रोका गया और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ कान के कुंडल, जंजीर, अंगूठी लूटने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच दिल्ली रेलवे पुलिस कर रही है.