Bollywood Actor Govinda injured in accidental firing
आगरालीक्स बालीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा के लगी गोली, क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती।
बालीवुड एक्ट गोविंदा मंगलवार सुबह मुंबई से कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे। उनके मैनेजर शशि सिन्हा के अनुसार, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर केस में रख रहे थे तभी रिवाल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई। गोली उनके पैर में लगी है उनकी हालत ठीक है।