Agra Viral Video News : Tourist taken photo of Taj Mahal from Red zone#Agra
आगरालीक्स….Agra Viral Video News ताजमहल सुर्खियों में बना हुआ है। प्रतिबंध के बाद भी ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल की ट्राइपोड लगाकर फोटोग्राफी। वीडियो हो रहा वायरल। ( Agra Viral Video News : Tourist taken photo of Taj Mahal from Red zone)
मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसम वीडियो में तीन पर्यटक मेहताब बाग की तरफ से ताज व्यू प्वाइंट पर यमुना की तलहटी में ट्राइपोड रखकर फोटो ले रहे थे। जबकि ताजमहल का 500 मीटर का क्षेत्र रेड जोन है और फोटो लेना प्रतिबंधित है। वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों से पूछताछ की गई, पर्यटकों ने फोटो लेने पर रोक के बारे में अन के बारे में जानकारी न होने की बात कही, उनके कैमरे से फोटो डिलीट करा दिए गए।