नईदिल्लीलीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कल से शुरू होगा। रोहित शर्मा कर सकते हैं पारी की शुरुआत। सुंदर को मिल सकती है जगह।
शुरू में संभल कर खेले तो बल्लेबाजी आसान
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कल से शुरू होगा। भारत और आस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। दोनों टीमें इस टेस्ट मैच को जीतकर बढ़त लेना चाहेंगी। आस्ट्रेलिया को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिलने के आसार है लेकिन भारत के लिए यह ग्राउंड भी मुफीद रहा है। शुरू में संभल कर खेल लिया जाए तो बल्लेबाजों को मदद मिलती है। चौथी पारी में स्पिनरों का दबदबा होना शुरू हो जाता है।
छटे नंबर पर सफल नहीं रोहित, कर सकते हैं ओपनिंग
भारत ने अभी अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है लेकिन इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं क्योंकि छटे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सफल नहीं हो सके हैं। वहीं पिच पर स्पिनरों की मदद को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। इसकी वजह से नीतिश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा।