Boycott Hyundai trending in Agra, Know why
आगरालीक्स…. आगरा में भी हुंडई मोटर्स बहिष्कार शुरू हो गई, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हुंडई के एक डीलर की पोस्ट के बाद हुंडई की कार न रखीदने के लिए कहा जा रहा है, यह ट्रेंड कर रहा है। जानें क्या है मामला।
छह फरवरी 2022 को पाकिस्तान में हुंडई डीलर के टिवटर एकाउंट @hyundaiPakistanOfficial ने कश्मीर सॉलिडेरिटी दिवस पर अलगाववादियों का समर्थन करते हुए पोस्ट डालते हुए कहा गया स्वतंत्रता के लिए संघर्ष। इसके बाद से भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
बायोकोट हुंडई करने लगा ट्रेंड
कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर बायोकोट हुंडई ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग हुंडई की कार न खरीदने और अपने परिचित को भी न खरीदने देने का समर्थन करते हुए पोस्ट डाल रहे हैं, टिवटर, फेसबुक के साथ ही वाटस एप पर इस तरह के संदेश भेजे जा रहे हैं।
आगरा में भी हो रहा बायोकोट
आगरा में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने बायोकोट हुंडई का संदेश भेजना शुरू कर दिया है और लोगों ने हुंडई की कार न खरीदने के लिए कह रहे हैं। यह ट्रेंड कर रहा है।
हुंडई ने दी सफाई, लेकिन ट्रेंड कर रहा बायोकोट हुंडई
कार कंपनी हुंडई दक्षिण कोरिया की है, इस मामले के तूल पकड़ने पर हुंडई ने सफाई दी। हुंडई की भारतीय सब्सिडरी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने सफाई दी, पोस्ट अपलोड कर भारत को दूसरा घर बताते हुए कहा कि हुंडई मोटर इंडिया 25 से अधिक बच्चों से भारतीय बाजार में प्रतिबदृध है। इसके बाद भी लोग बायोकोट हुंडई की अपील कर रहे हैं।