आगरालीक्स……… आगरा के होटल आइटीसी मुगल में शनिवार को फूड फेस्टिवल ‘ब्रज भोग’ शुरू हो गया। यहां के ताज बनाओ रेस्टोरेंट में 21 अक्टूबर तक वृंदावन के मंदिरों में बनने वाले शाकाहारी व्यंजनों का स्वाद मेहमान ले सकेंगे। होटल के शेपफ अम्रत चक्रवती के अनुसार चरणामृत, बेसन और पालक पूडी, केसरिया दही, खीर सागर, चावल सहित ब्रज में मिलने वाले भोजन को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है।
Leave a comment