आगरालीक्स… आगरा में सेल्फी लेते समय बीएससी की छात्राएं यमुना में गिर गईं, गोताखोरों ने उन्हें बचाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के बटेश्वर बाह, में सोमवार को फीरोजाबाद निवासी बीएससी की छात्रा नेहा और शिवानी अपनी दादी शिवरानी के साथ बटेश्वर में दर्शन करने लगीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महादेव घाट के पत्थरों पर खडे होकर छात्राएं सेल्पफी लेने लगीं। छात्राओं ने शिव मंदिरों के साथ सेल्पफी लेने की कोशिश की, इसी दौरान पैर फिसलने से यमुना नदी में गिर गईं। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए।
गोताखोरों ने छात्राओं को बचाया
चीख पुकार सुनकर स्थानीयलोगों के साथ ही गोताखोर आ गए। गोताखोर करन सिंह भदौरिया, छुन्नी लाल वर्मा ने दोनों छात्राओं को यमुना से बाहर निकाला।
पुरस्कार लेने से किया इन्कार
छात्राओं के यमुना में गिरने से दादी शिवारानी के होश उड गए। कुछ ही देख में गोताखोरों ने दोनों छात्राओं को बाहर निकाल दिया। शिवरानी गोताखोरों को पुरस्कार देनाचाहती थी लेकिन उन्होंने पुरस्कार की जगह आशीर्वाद देने के लिए कहा।