Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
BSE Market Capitalisation cross 4 trillion Dollor, Entry in top 5#indian share market
नईदिल्लीलीक्स…. भारत की जीडीपी से ज्यादा हुई भारतीय शेयर बाजार की मार्केट वैल्यू। शेयर बाजार में सबसे मूल्यवान मार्केट में दुनिया में 5 वें नंबर पर भारत।
28 नवंबर को बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन आल टाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई की मार्केट वैल्यू 4.1 ट्रिलियन डॉलर यानी 33326881.49 करोड़ रुपये दर्ज की गई। यह मार्केट वैल्यू भारत की जीडीपी से भी ज्यादा है। पिछले दो साल में शेयर बाजार में जबदस्त उछाल देखने को मिला है।
अडानी के शेयरों में आया उछाल
पिछले दो साल से भारत के शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में अरबपति गौतम आडानी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से आए उछाल के बाद बीएसई में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को मार्केट वैल्यू आल टाइम हाई पर पहुंच गई।
टॉप 5 में पहुंचा भारत
अमेरिका मार्केट वैल्यू 48 ट्रिलियन डॉलर
चीन मार्केट वैल्यू 10.7 ट्रिलियन डॉलर
जापान मार्केट वैल्यू 5.5 ट्रिलियन डॉलर
हांगकांग मार्केट वैल्यू 4.7 ट्रिलियन डॉलर
भारत मार्केट वैल्यू 4.1 ट्रिलियन डॉलर