Guest house running in Flat, Two Flat seal in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में फ्लैट में गेस्ट हाउस संचालित करने पर कार्रवाई। दो फ्लैट किए गए सील। इससे पहले युवती से गैंग रेप के बाद 35 होम स्टे किए जा चुके हैं सील।
एडीए की टीम ने वार्ड हरीपर्वत प्रथम के खसरा नंबर-अधरम मौजा जगनपुर में प्रेम भवन कालोनी के फ्लैट संख्या NRI F-1 एवं फ्लैट संख्या AVY’S G-1ए को गेस्ट हाउस के रूप में उपयोग किया जा रहा था। अवर अभियंता राजीव गोविल के अनुसार, फ्लैट सीके पोरवाल और शशि बिरला के हैं। इन दोनों को नोटिस भेजे गए थे लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28 क (1) के अन्तर्गत दोनों फ्लैट सील कर दिए गए।
35 होम स्टे सील
11 नवंबर को ताजगंज स्थित रिच होम स्टे में महिला कर्मचारी ने गैंग रेप के आरोप लगाए थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही रिच होम स्टे को बंद करा दिया था। इसके बाद ताजगंज क्षेत्र में संचालित हो रहे होम स्टे पर छापे मारे गए। टीम ने 35 होम स्टे सील करा दिए थे।