आगरालीक्स…(7 January 2022 Agra News) आगरा में 10 जिलों के बीटीसी और बीएड छात्रों ने निकाला पैदल मार्च. नारेबाजी कर दिया धरना…ये है मामला
एमजी रोड पर निकाला मार्च
आगरा में शुक्रवार को काफी संख्या में छात्र एकजुट होकर सड़क पर उतर आए. एमजी रोड पर पैदल चलते हुए सभी डीएम कार्यालय पर पहुंचे. दरअसल, शिक्षक भर्ती को लेकर बिशिष्ट बीटीसी और बीएड के छात्रों में रोष है. सरकार की ओर से निकाले जाने वाली भर्तियों के प्रति उनमें नाराजगी है. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को अपना गुस्सा भी दिखाया. शुक्रवार को सैंकड़ों बीटीसी और बीएड छात्रों ने एमजी रेाड पर पैदल मार्च निकाला और यहां से नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे. यहां पर धरना दिया गया. छात्रों की मांग है कि सरकार ने 17 हजार भर्तियां निकाली हैं जबकि वर्ष 2018, 2019 और 2020 के हजारों छात्र हैं, जिन्होंने डीएलएड किया है. सभी बेरोजगार है. छात्रों का कहना है कि हमें 17 हजार नहीं 97 हजार पद चाहिए.