आगरालीक्स …दुखद हादसा, नर्मदा नदी में गिरी बस, बस में 50 सवारियां थी, 12 की मौत, 10 को बचाया गया रेस्क्यू आपरेशन जारी।
सोमवार को मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में बड़ा हादसा हुआ है, महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी। सुबह 9.45 बजे गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने में नर्मदा नदी में गिर गई। बस संजय सेतु पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरी। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें से खबर लिखे जाने से 15 लोगों को बचा लिया गया है।
27 लोग लापता
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, 27 लोग लापता हैं, रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।