आगरालीक्स ..यमुना एक्सप्रेस वे पर गैलेक्सी बस को हाईजेक कर बदमाशों ने लूटपाट की, विरोध करने पर मारपीट की, कई के सिर फाड दिए। लूट की सूचना पुलिस फोर्स पहुंच गया, मामले की छानबीन कर जा रही है।
शनिवार रात को दिल्ली से लखनउ के लिए गैलेक्सी बस जा रही थी, रात को टप्पल में माइल स्टोन 52 पर बस का टायर फट गया, चालक और कंडेक्टर स्टेपनी बदल रहे थे, इसी बीच हथियारों से लैस बदमाश बस में चढ गए। उन्होंने बस में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी, यात्रियों के पर्स, कैश और मोबाइल छीन लिए, विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की। करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने लूटपाट की, इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
सब इंस्पेक्टर घायल
बदमाशों के जाने के बाद चालक बस को सुरीर स्थित माइल स्टोन 60 तक ले आया, यहां बस को खडी कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस फोर्स पहुंच गया। वे यात्रियों से पूछताछ कर रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर की चपेट में एक सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मी आ गए, उन्हें गंभीर चोट आई हैं।
Leave a comment