आगरालीक्स.. आगरा में नकली एशियन पेंट बेचने के आरोप में कारोबारी अरेस्ट, कारोबारी पर 72 साल से एशियन पेंट की फ्रेंचाइजी थी, 219 कैन जब्त।
आगरा के कमला नगर निवासी संजीव मित्तल पर एशियन पेंट की फ्रेंचाइजी है, खंदौली में फैक्ट्री है। एशियन पेंट कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस में कारोबारी संजीव मित्तल द्वारा डुप्लीकेट एशियन पेंट की बिक्री करने की शिकायत की थी। इस मामले में कमला नगर पुलिस ने छापा मारा।
खंदौली स्थित फैक्ट्री से जब्त की 219 कैन
पुलिस ने खंदौली स्थित कारोबारी संजीव मित्तल की फैक्ट्री से 20 20 लीटर की 219 कैन जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का मीडिया से कहना है कि कंपनी की शिकायत पर छापेमार कार्रवाई की गई। नकली एशियन पेंट जब्त होने पर कंपनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारोबारी को अरेस्ट कर लिया है।
1948 से फ्रेंचाइजी, 15 लाख का एशियन पेंट जब्त
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि संजीव मित्तल पर 1948 से एशियन पेंट की फ्रेंचाइजी थी, वह आगरा सहित आस पास के जिलों में एशियन पेंट की सप्लाई करता था। उसने ही डुप्लीकेट एशियन पेंट बनाना शुरू कर दिया। छापे में 219 कैन जब्त की गई हैं, इसकी कीमत करीब 15 लाख है।
170 खाली कैन की जब्त, असली में मिलाकर बेचते थे नकली पेंट
पुलिस ने 170 खाली कैन जब्त की हैं। पूछताछ में सामने आया है कि संजीव मित्तल असली एशियन पेंट की कैन के साथ ही नकली बेचता था। 10 कैन खरीदने वाले ग्राहक को 40 कैन नकली बेच देता था। इससे मोटी कमाई कर रहा था।
दिल्ली से खरीद कर लाता था नकली पेंट और खाली कैन
कमला नगर के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि कारोबारी दिल्ली से एशियन पेंट की खाली कैन खरीद कर लाता था। नकली पेंट भी दिल्ली से लेकर आता था। फैक्ट्री में एशियन पेंट की कैन तैयार करता था, इसके बाद बाजार में बेच देता था। कैन खरीदने वालों को डिस्काउंट भी देता था।