आगरालीक्स Update…आगरा में कारोबारी ने किया सुसाइड, पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुसाइड नोट में चार सटोरिए के नाम।
कमला नगर के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा का मीडिया से कहना है कि 38 साल के रविकांत गुप्ता सोमवार को बल्केश्वर स्थित टीलेश्वर मंदिर पर विषाक्त खा लिया, इसकी जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए और रविकांत गुप्ता को लेकर बीएम हॉस्पिटल पहुंचे, यहां से रश्मि मेडिकेयर भेज दिया, वहां से एसएन लेकर पहुंचे लेकिन मौत हो चुकी थी।
शव को चिता से उठवाया
मंगलवार सुबह बल्केश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कमला नगर में किराए पर रह रहे थे रविकांत गुप्ता
रविकांत गुप्ता का दवाओं का काम था, वे गुजरात में पत्नी चंचल गुप्ता और बेटे बेटी के साथ रह रहे थे, कोरोना के लॉकडाउन में एक साल पहले आगरा आ गए। वे आगरा में कमला नगर ए ब्लाक स्थित फूल वाटिका में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। रविकांत फव्वारा दवा बाजार से दवाएं लेकर आते थे और मेडिकल स्टोर संचालकों को सप्लाई करते थे। लेकिन काम ठीक नहीं चल रहा था, पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है।