आगरालीक्स…भाई को वीडियो कॉल कर यमुना में कूदा कारोबारी. तलाश में जुटे गोताखोर, परिजनों में कोहराम
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक कारोबारी के यमुना में कूदने की खबर पर पुलिस पहुंची है. गोताखोरों द्वारा यमुना में कारोबारी को तलाश किया जा रहा है. बताया जाता है कि यमुना में कूदने से पहले उसने अपने छोटे भाई को वीडियो कॉल किया और कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है. परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल कारोबारी की तलाश की जा रही है.
ये है मामला
मामला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र का है. सुहानगर के रहने वाले होजरी कारोबारी प्रशांत अग्रवाल ने छोटे भाई शैंकी को वीडियो कॉल की और यमुना में कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी दी. यह देखते ही छोटे भाई के होश उड़ गए. परिवार में खलबली मच गई और सभी लोग यमुना की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर मेयर, सदर विधायक और एसडीएम सदर भी पहुंच गए हैं.पुलिस के गोताखोर नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं.