न्यू आगरा के नसीराबाद कालोनी निवासी मोहम्मद सलीम की तोता के ताल के पास जूता फैक्ट्री है। वह स्कूटर (एक्टिवा) पर सवार होकर फैक्ट्री से घर के लिए चले। रात तकरीबन नौ बजे मास्टर प्लान रोड पर बाइक सवार दो युवक पीछे से आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। दूसरे युवक की पीठ पर बैग था। स्पर्श मल्होत्रा नर्सिंग होेम से 20 कदम पहले उन्होंने सलीम पर गोलियां चलाईं। वह स्कूटर सहित गिर पड़े। फिर उठकर वह नर्सिंग होम की तरफ दौड़े। गोलियों की आवाज सुन वहां काफी लोग जुट गए थे। बताया गया कि वहां तैनात गार्ड मुकेश ने भी हवाई फायर किया, लेकिन हमलावर हथियार लहराते खंदारी कैंपस की दिशा में भाग निकले। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर हरीपर्वत और चीता मोबाइल के सिपाही वहां आ गए। सलीम को पहले एसएन इमरजेंसी ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहां पहुंचे एएसपी हरीपर्वत सलमान ताज पाटिल ने बताया कि प्राथमिक जांच मेें यह मामला लूट नहीं रंजिश का प्रतीत हो रहा है। तब तक बड़ी संख्या में आ चुके व्यापारियों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
Leave a comment