आगरालीक्स… अपने दोस्तों में धाक जमाने के लिए बेटे ने जमकर पिज्जा आर्डर किए, उसके पिता के पास आयकर विभाग का कारण बताओ नोटिस पहुंच गया।
आगरा में सीए इंस्टीटयूट के संजय प्लेस स्थित परिसर में आयकर एवं जीएसटी पर कार्यशाला आयोजित की गई। यहां वक्ताओं ने बताया कि आयकर विभाग की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में प्रत्येक मोबाइल का विवरण दर्ज है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि एक युवक अपने दोस्तों के बीच धाक जमाने के लिए असकर पिज्जा आर्डर कर देता था, मोबाइल उसके पिता के नाम पर दर्ज था।
कुछ समय बाद आयकर से नोटिस आया कि जितनी आमदनी दिखाई जा रही है उसमें तो इतने पिज्जा नहीं आ सकते हैं, कारण बताएं। वक्ताओं ने कहा कि इससे बचें, अपने लिए किए जा रहे ट्रांसजेक्शन में ही अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें। किसी दूसरे के लिए अपने मोबाइल से ट्रांजेक्शन ना करें। कार्यशाला में विवेक अग्रवाल, मोहन लाल कुकरेजा, प्रार्थना जालान, अविरल अग्रवाल, आयुषी तिवारी आदि मौजूद रहे।