आगरालीक्स…आगरा में थम गया चुनाव प्रचार, लेकिन अभी भी नींद किसे और अभी भी चैन कहां. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया के तहत मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया. 10 फरवरी को आगरा जनपद की 9 विधान सभाओं के लिए मतदान होगा. मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. इसे देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. समाजवादी—रालोद गठबंधन प्रत्याशी हों या फिर भाजपा के प्रत्याशी, बसपा के प्रत्याशी हों या फिर कांग्रेस, सभी ने अपने पक्ष में माहौल दिखाने और माहौल बनाने के लिए भीडभाड के साथ जनसमर्थन दिखाया. आगरा में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खेरागढ़ विधानसभा प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार किया. हालांकि प्रचार अभियान के अंतिम दिन पाबंदियों का अधिकांश प्रत्याशी उल्लंघन करते नजर आए.
आगरा में भी प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं तो कई जगह वाहन सीज किए गए. वाहनों के काफिले के साथ प्रत्याशियों ने अपने विधान सभा क्षेत्र में तूफानी दौरे किए. एक एक मिनट का सही उपयोग हो इसके लिए डोर टू डोर प्रचार करने की रोड शो करने और बडी आबादी वाले क्षेत्रों में जनचैपाल और सभाओं को संबोधित करने के कार्यक्रमों पर जोर रहा. कई राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने के लिए जुटे रहे.