आगरालीक्स ..आगरा में तेज स्पीड कार पेड से टकराई, हादसे में एक की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हैं, ये सभी शादी समारोह के लिए खरीददारी करने आगरा आ रहे थे।
रविवार सुबह फतेहपुर सीकरी के ऑल गांव में 10 फरवरी को एक परिवार में शादी है, शादी के लिए खरीददारी करने के लिए सुबह ईको कार से छह लोग गांव से निकले। थाना अछनेरा के साधन मार्ग अरुआ खास मोड़ पर तेज स्पीड कार पेड से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने कार से घायलों को निकाला, एक की मौके पर ही मौत हो गई। पांच घायलों को एसएन में भर्ती कराया गया है।