आगरालीक्स…(वीडियो) ताजमहल पर एक बार फिर लहराया भगवा झंडा. सीआईएसएफ ने किया मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार.
ताजमहल पर हुई धार्मिक गतिविधि
ताजमहल पर एक बार फिर धार्मिक गतिविधि सामने आई है. सोमवार को कुछ युवक ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहरा रहे हैं. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक ताजमहल के अंदर स्मारक के पास एक बैंच पर बैठकर भगवा झंडा लहरा रहे हैं. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन युवकों ने यहां पर शिव चालीसा का पाठ भी किया है. इसमें एक युवक की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में भी की जा रही है, जो कि हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बताए गए हैं. इसके दो तरह के वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में युवक जय श्रीराम और हर—हर महादेव के जयकारे भी लगा रहे हैं.
सीआईएसएफ ने पकडा
इधर ताजमहल पर भगवा ध्वज लहराने पर सीआईएसएफ ने गौरव ठाकुर समेत चार लोगों को पकडकर पुलिस को सौंपा है. सीआईएसएफ ने एक तहरीर पर थाना ताजगंज में इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिन युवकों के नाम मुकदमा दर्ज हुआ है उनके नाम गौरव ठाकुर निवासी चमरौली ताजगंज, रिषी लवानिया निवासी अकोला, सोनू बघेल निवासी सिकंदरा और विशेष कुमार निवासी मुजफ्फर नगर हैं. इंस्पेक्टर ताजगंज का कहना है कि चारों को अरेस्ट किया गया है और इनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.